Thursday, August 27, 2015

देश के भले के लिए जातिगत आरक्षण बंद करना जरुरी है.

जातिगत आरक्षण बंद करना इसलिए भी जरूरी है कि अम्बेडकर से ज्यादा डिग्री 20 वीं सदी में किसी के पास नहीँ थी,पिछड़ी जाति होने के बाद भी आरक्षण उन्होनें नही माँगा.जातिगत आरक्षण बंद करना इसलिए भी जरूरी है कि अपनी बुराइयों के बावजूद अकबर को महान इसलिए बोला गया कि वह प्रतिभाशाली नव रत्न लोगों के बल पर शासन चलाता था.
गुजरात और बिहार का राजनीति में विशेष स्थान है,जहाँ मोदी बिहार को गुजरात बनाने की कोशिस कर रहे है,वहीं हार्दिक पटेल गुजरात को बिहार बना रहे है और यह भी जातिवादी आरक्षण के कारण हो रहा है.लालू यादव अपना तबीयत खराब होने पर अपनी बेटी डॉक्टर मीसा भारती से इलाज नही करवाते हैं,इस प्रकार के आरक्षण को खत्म करने से ही देश आगे बढ़ेगा.
यूनान,मिश्र और रोम सिर्फ इसलिए डूबे कि वहाँ प्रतिभाशाली इन्सान की कोई कद्र नहीँ होती थी,यदि भारत में प्रतिभा की कद्र नही होगी तो ये भी डूबेगा.जातिगत आरक्षण बंद करना इसलिए भी जरूरी है कि प्रतिभाशाली आदमी भले ही वह कोई भी हो,यदि उसे हटाकर अयोग्य आदमी को नौकरी दी गई तो यह देश नष्ट हो जाएगा.
आरक्षण मानसरोवर झील है,जहाँ केवल हंस उड़ सकते हैं.प्रतिभा खुला असमान है,जहाँ केवल हंस ही नहीँ,गौरैया से लेकर गरुड़ तक सबको उड़ने की इजाजत है.

Wednesday, August 26, 2015

भारत-पाक वार्ता हमेशा निरर्थक होगी.

मोदी चाहकर भी काश्मीर  पाकिस्तान को  नहीँ दे सकते, पाकिस्तान काश्मीर को छोडकर बात नहीँ कर सकता, बेहतर होगा पाकिस्तान से बात करना रोक दिया  जाए.भारत सरकार पाकिस्तान  से भले  ही लाख  बार बात कर ले,पाकिस्तान हर बार हमेशा ही कुछ ऐसा करेगा कि बात करने का कोई मतलब नहीं रह पाएगा।    
महाराजा हरीसिंह ने आज़ादी के समय पूरे काश्मीर को पाकिस्तान के बदले भारत में मिलाया था,तब किस आधार पर पाकिस्तान काश्मीर पर अपना दावा करता है?
जिस प्रकार सरकारी स्कूलों के अधिकाँश शिक्षक पढ़ाने के सिवा सारे काम करते हैं,उसी प्रकार पाकिस्तान आतंकवाद के सिवा हर चीज़ पर बात करना चाहता है
 जब काश्मीर में रहनेवाले काश्मीरी पंडित काश्मीर में ही रह नहीं सकते,तब भला किस आधार पर काश्मीर को पाकिस्तान अपने देश में मिलाना चाहता है?काश्मीरी पंडितों को अलग कॉलोनी में बसाना ही ठीक होगा,पहले वे वहाँ से भगाए जा चुके हैं और आजकल पाकिस्तानी झंडे फहराने का विरोध नही होता है।
हुर्रियत नेता केजरीवाल से भी बड़े नौटंकीबाज़ हैं,वे काश्मीर  में पाकिस्तानी झंडा फहराने और पाकिस्तान द्वारा हड़पे गए काश्मीरी इलाके पर कुछ नहीं कहते।

Tuesday, August 25, 2015

केवल प्रतिभाशाली को आरक्षण मिलना चाहिए.

जिस देश में प्रतिभाशाली आदमी रोता हो या विदेश चला जाता हो,वह देश भारत जैसा फटेहाल हो जाता है,मगर यह बात जातिवादी नेता समझ ही नहीँ सकता है.यदि जन्म,जाति,प्रान्त,भाषा,लिंग,उम्र,गरीबी और विकलांग के बदले केवल प्रतिभाशाली को आरक्षण दिया जाय,भले ही वह कोई भी हो,तब देश स्वर्ग बन सकता है. 
जन्म या जाति पर आरक्षण मिलने से केवल इन जातियो के ताकतवर लोगों और मुलायम,लालू,मायावती,हार्दिक पटेल जैसे नेताओं को फायदा होता है,आम आदमी को नहीँ.शासन चलाना बैल गाड़ी चलाने जैसा सरल काम नहीँ है,शासन चलाना हवाई जहाज़ चलाने जैसा जटिल काम है,जिसे कोई प्रतिभाशाली ही चला सकता है.