Sunday, November 10, 2013

सोने की खुदाई एक मज़ाक बन कर रह गई है.सरकार[शोभन]सपना देखती है और महन्त[मंत्री]खुदाई करने के आदेश देता है.10क्विंटल का 1 टन होता है.1000 बैलगाड़ियों में 1 टन सोना लद कर गया होगा और संसार के सबसे बड़े लुटेरे अंग्रेजो को इसकी भनक तक नहीं लगी,ऐसा हो ही नहीं सकता.
सपने पर तीन छोटी कहानियां.एक लड़की ने सपने में देखा की उसके सपनों का राजकुमार उसे घोड़े पर बैठा कर कहीं ले जा रहा है.लड़की ने पुछा ऐ मेरे सपनो के राजकुमार तुम मुझे लेकर कहाँ जा रहे हो?इस पर राजकुमार ने कहा मै क्या जानूँ,सपना तुम देख रही हो,तुम जानों कि मै तुम्हे कहाँ ले जा रहा हूँ.
राजा हरिश्चंद्र को विश्वामित्र ने सपने में आकर कहा कि तुम मुझे अपना राज्य सौंप दो.नींद खुलने के बाद विश्वामित्र ने कहा राजन,सपने में मैंने तुमसे राज्य माँगा था अब तुम मुझे दे दो और हरिश्चंद्र ने अपना राज्य उन्हें दे दिया.
20 वीं शताब्दी में एक बार फिर जन्म लेकर हरिश्चंद्र फिर राजा बने.फिर एक बार सपने में विश्वामित्र ने आकर राज्य माँगा. नींद खुलने पर हरिश्चंद्र से कहा राजन मैंने तुमसे सपने में राज्य माँगा था,अब तुम मुझे दे दो.इस बार सावधान हो चुके हरिश्चंद्र ने कहा “आपने मुझसे सपने में राज्य माँगा अब सपने में आकर ले लेना.
उन्नाव जिले के डोंडीयाखेडा में सोना खुदाई करने पर कत्तई नहीं मिलेगा मगर भारत सरकार तीन बातें जरूर कह सकती है.[1]सारा सोना शोभन सरकार सपने में ही निकाल ले गए.[2]सारा सोना R.S.S.के स्वयंसेवक निकाल ले गए.[3]सोना गायब करवाने में विदेशी शक्तियों का हाथ है.